लालगंज प्रतापगढ़। पीसीएस 2018 मे लालगंज क्षेत्र की मेधावी अंकिता ने सफलता का परचम लहराया है। अंकिता के पिता डगरारा गांव के जितेन्द्र बह...
लालगंज प्रतापगढ़। पीसीएस 2018 मे लालगंज क्षेत्र की मेधावी अंकिता ने सफलता का परचम लहराया है। अंकिता के पिता डगरारा गांव के जितेन्द्र बहादुर सिंह मिर्जापुर जिले मे डिप्टी एक्साइज कमिश्नर के पद पर तैनात है। अंकिता सिंह ने पीसीएस 2018 परीक्षा मे सफलता लेते हुए आबकारी निरीक्षक के पद पर चयनित हुई है। अंकिता के चयन की जानकारी होने पर गांव तथा घर परिवार मे खुशी का माहौल छा गया। परिजनो ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। वहीं सफल मेधावी अंकिता ने सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अपने भाई की प्रेरणा को दिया है। अंकिता ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन समाज एवं राष्ट्र हित मे केन्द्रित रखेंगी।
No comments